सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के दलों के बीच रार मच गई है.महागठबंधन की बैठक में सभी दलों के नेताओं ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में वे आगामी चुनाव लड़ेंगे.लेकिन कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा चुनाव बाद मुख्यमंत्री तय करने की बात करने लगे हैं.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर का भी कहना है कि आरजेडी बड़ी पार्टी लेकिन जिसके ज्यादा विधायक उसका मुख्यमंत्री बनेगा.जाहिर है आरजेडी–कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तनातनी जारी है. महागठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर विवाद छिड़ता दिख रहा है.
डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है.कोई विवाद नहीं है.अंतिम निर्णय सोनिया गांधी और राहुल गांधी के स्तर पर लिया जाएगा.राजनीतिक पंडितों का मानना है कि कांग्रेस को इसबार अपनी सीटें कम कर देने का डर है.इसीलिए कांग्रेस पार्टी आरजेडी के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.पिछले चुनाव में कांग्रेस के खराब परदरशन की वजह से ही तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने से चूक गये थे.
सांसद पप्पू यादव तो तेजस्वी को एक सर्वे में सबसे पसंदीदा चेहरा बताये जाने को भी बीजेपी की चाल बता रहे हैं.उनका कहना है कि नीतीश कुमार पर दबाव बनाने के लिए बीजेपी ने ये सर्वे कराया है.तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार से ज्यादा लोगों की पसंद बताकर बीजेपी मुख्यमंत्री पद लेने के लिए जेडीयू पर दबाव बनाना चाहती है.पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के नेत्रित्व में लड़कर ही बीजेपी को हराया जा सकता है.पप्पू यादव भी चुनाव बाद मुख्यमंत्री तय करने की बात कर रहे हैं.