सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में सारे दल जी-जान से जुट चुके हैं.लालू यादव ने ऐलान कर दिया है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव ही इसबार मुख्यमंत्री बनेंगे. तेजस्वी भी महागठबंधन की सरकार इसबार बनाने का दावा लगातार कर रहे हैं.उन्होंने महिला और युवा वोटरों को साधने का फॉर्मूला भी तैयार किया है.बिहार चुनाव में महिला वोटरों की बड़ी भूमिका रहती है. महिला वोटर यह तय करने में निर्णायक साबित होती हैं कि प्रदेश में सरकार किस गठबंधन की बनेगी. इसका प्रमाण पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव परिणाम का आंकड़ा है.
महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुष वोट से अधिक रहा था. राजद ने महिला वोटरों को साधने के लिए अब खुला ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को ‘माई-बहिन मान योजना’ के अंतर्गत 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. माई-बहिन मान योजना’ का कांसेप्ट झारखंड चुनाव में हेमंत सोरेन की ‘मैया सम्मान योजना’ के असर से प्रभावित दिखता है. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने भी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया था जिसका असर भी दिखा है. झारखंड चुनाव परिणाम आने के बाद ही राजद ने बिहार में ‘माई-बहिन मान योजना’ का जिक्र शुरू किया.
युवा वोटरों को साधने की भी पूरी तैयारी में तेजस्वी यादव जुटे हुए हैं.तेजस्वी यादव ने रोजगार को शुरू से मुद्दा बनाया है. वो दावा करते रहे हैं कि बिहार में महागठबंधन सरकार में निकली बंपर बहाली और बांटे गए रोजगार उनके ही प्रयासों के देन हैं. हाल में BPSC रीएग्जाम को भी उन्होंने मुद्दा बनाया है. तेजस्वी यादव ने डोमिसाइल नीति को भी उठाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार में आते ही वो 100% डोमिसाइल लागू कर देंगे. बुधवार को पटना में युवा चौपाल कार्यक्रम हुआ. जिसमें अन्य जिलों से भी आए युवाओं का जुटान हुआ. इस रैली में भी तेजस्वी यादव ने 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने की बात दोहराई.
बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल की मांग ने तब जोर पकड़ा जब बिहार में BPSC के जरिए शिक्षकों की बंपर वैकेंसी निकली. लेकिन इस परीक्षा में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों ने भी अप्लाई किए. इसका विरोध भी दिखा. वहीं BPSC ने सिविल सेवा के लिए भी जब रिकॉर्ड वैकेंसी निकाली तो बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों की होड़ दिखी. जिसके बाद इस मांग ने तेजी पकड़ी. तेजस्वी यादव समेत राजद कुनबा युवाओं को 100% डोमिसाइल का वादा करके अपने पक्ष में लाना चाहेगी