तेजप्रताप यादव ने बढ़ा दी है तेजस्वी यादव की टेंशन!

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के  बड़े बेटे तेजप्रताप अपना चुनाव क्षेत्र बदलनेवाले हैं.हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव  2025 के बिहार विधानसभा चुनाव महुआ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. हाजीपुर में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि वे महुआ से चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि यह उनका पुराना विधानसभा क्षेत्र है. उन्होंने वहां काफी काम किया है. उन्होंने महुआ में मेडिकल कॉलेज और सड़कों के निर्माण जैसे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा  कि जनता उन्हें वापस बुला रही है.

तेज प्रताप यादव ने 2015 में महुआ से ही चुनावी जीत के साथ अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी. वे महुआ में किए गए अपने विकास कार्यों और जनता के आग्रह को अपनी इस इच्छा का कारण बता रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे अपनी पुरानी सीट महुआ से चुनाव लड़ना चाहते हैं .तेज प्रताप यादव के इस बयान से वर्तमान महुआ विधायक मुकेश रोशन की चिंता बढ़ सकती है. मुकेश रोशन भी आरजेडी से ही हैं. अगर तेज प्रताप को महुआ से टिकट मिलता है, तो मुकेश रोशन को अपनी सीट गंवानी पड़ सकती है.

तेज प्रताप के इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में देखना होगा कि पार्टी इस पर क्या रुख अपनाती है. क्या मुकेश रोशन को दूसरी सीट दी जाएगी या फिर तेज प्रताप को हसनपुर से ही चुनाव लड़ना होगा? माना जा रहा है कि तेज प्रताप की यह मांग पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

Share This Article