तिरहुत स्नातक MLC: निलंबित शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे, चौथे नंबर पर JDU.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : तिरहुत स्नातक एमएलसी सीट के लिए मतगणना जारी है.छठे चरण की मतगणना ख़त्म हो जाने के बाद भी निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर 10 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.दुसरे स्थान पर स्वराज के उम्मीदवार और तीसरे स्थान पर आरजेडी उम्मीदवार हैं.जेडीयू उम्मीदवार चौथे नंबर पर हैं.पहले चक्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर आगे चल रहे हैं.IAS अधिकारी केके पाठक से टकराव के कारण निलंबित शिक्षक और चर्चित शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव में सबसे आगे चल रहे हैं. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए वंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षकों और स्नातकों के अधिकारों की लड़ाई को अपनी पहली प्राथमिकता बताया था. केके पाठक जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे, तब वंशीधर ब्रजवासी की उनसे भिड़ंत हो गई थी. बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

अपने चुनाव प्रचार के दौरान वंशीधर ब्रजवासी पटना में शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार और अन्य दमनात्मक कार्रवाइयों का लगातार जिक्र करते रहे। उन्होंने अपने इलेक्शन को सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मजबूर बताया था. उन्होंने कहा था कि जब तक मैं चुनाव नहीं जीतूंगा, शिक्षकों और स्नातकों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा. तब वंशीधर ने दावा किया कि उनके साथ 60 हजार से अधिक शिक्षक हैं. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए के ओर से जेडीयू के अभिषेक झा, महागठबंधन के गोपी किशन, जन सुराज के डॉ. विनायक गौतम समेत कई प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले राउंड की गिनती में वंशीधर बृजवासी सबसे आगे हैं.

बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक एमएलसी सीट के लिए उपचुनाव की मतगणना चल रही है. पहले राउंड से ही  निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं. 6 वें चरण में ब्रजवासी 10 हजार वोटों से आगे हो चुके हैं.जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम दूसरे, राजद के गोपी किशन तीसरे और जेडीयू के अभिषेक झा चौथे स्थान पर हैं. यह चुनाव जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के बाद हो रहा है. 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. 5 दिसंबर को हुए मतदान में करीब 48% वोट पड़े थे.


पहले चरण में वंशीधर बृजवासी- 3133, विनायक गौतम- 1610, गोपी किशन- 1234, अभिषेक झा- 1184, राकेश रौशन- 867, संजय झा- 814, अरविंद कुमार- 43, अरुण जैन- 18। कुल वैध वोट- 9067, कुल अवैध वोट- 931, कुल मत- 9958. छठे चरण की मतगणना खत्म हो जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर 10 हजार से अधिक मतों से आगे हो गए हैं . दूसरे स्थान पर जान स्वराज की उम्मीदवार हैं जबकि तीसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार हैं, अभिषेक झा जदयू के उम्मीदवार चौथे स्थान पर चल रहे हैं.

Share This Article