तिरहुत वि. प. उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, देर रात आएगा नतीजा .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव (Tirhut MLC Bypoll Result) के लिए मतों की गिनती जारी है. अनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के द्वारा विजेता की घोषणा होगी. इसमें किसी उम्मीदवार को कुल वैध मतों के 50 प्रतिशत से एक वोट अधिक लाना अनिवार्य है.अगर प्रथम वरीयता के आधार पर किसी उम्मीदवार को इतने वोट मिल गए तो वह विजयी घोषित होंगे. निर्धारित वोट नहीं मिलने पर दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती होगी. इसमें सबसे कम प्रथम वरीयता का वोट पाने वाले उम्मीदवार मतगणना की रेस बाहर भी होते जाएंगे.

देर रात तक परिणाम आने की उम्मीद है. यह चुनाव परिणाम सबसे ज्यादा अहमियत जेडीयू और जन-सुराज के लिए रखता है. जन सुराज पार्टी के दावे की गहराई और निर्दलीय उम्मीदवारों के दम-खम का भी पता चलेगा.एक सीट पर जीत-हार सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी गठबंधन के लगभग सभी घटक दलों की प्रतिष्ठा से जुड़ा मसला हो गया है.इस चुनाव परिणाम से क्षेत्र पर पुश्तैनी दावे, परिवारवाद के प्रभाव और दलगत पैठ के साथ सामाजिक समीकरण का आकलन भी होना है.

जन सुराज पार्टी के दावे की गहराई तो मुकाबले को त्रिकोणीय-चतुष्कोणीय बनाने के लिए उतरे निर्दलीयों के दम-खम का भी पता चल जाएगा. एमआईटी कॉलेज मुजफ्फरपुर में मतों की गिनती जारी है. देर रात परिणाम आने की उम्मीद है.18 में से एक उम्मीदवार का निधन हो चूका है.जिस उम्मीदवार को विजयी घोषित किया जाएगा वह पहली बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा.

वर्ष 2002 से देवेश चंद्र ठाकुर लगातार यहां से विजयी रहे थे. इससे पहले राम कुमार सिंह ने प्रतिनिधित्व किया था.जारी आदेश के अनुसार, अनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के द्वारा विजेता की घोषणा होगी. इसमें किसी उम्मीदवार को कुल वैध मतों के 50 प्रतिशत से एक वोट अधिक लाना अनिवार्य है.अगर प्रथम वरीयता के आधार पर किसी उम्मीदवार को इतने वोट मिल गए तो वह विजयी घोषित होंगे. निर्धारित वोट नहीं मिलने पर दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती होगी. इसमें सबसे कम प्रथम वरीयता का वोट पाने वाले उम्मीदवार मतगणना की रेस बाहर भी होते जाएंगे.

Share This Article