ठंड और कोहरे से बिहार बेहाल , अभी राहत के भी नहीं हैं आसार,

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पिछले चार दिनों से  ठंड और कोहरे का प्रकोप काफी बढ़ गया है. सर्द हवाओं की वजह से  कनकनी बढ़ गई है.मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है.कोहरे का  ट्रेन और फ्लाइट पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. पटना सहित 23 जिलों का न्यूनतम तापमान दूसरे दिन भी 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.प्रदेश के 19 जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति बनी रही. पटना का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

अगले तीन दिनों तक पटना सहित अधिसंख्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है. दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि के आसार हैं, तब ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.राज्य के उत्तर पश्चिम व उत्तर पूर्व भागों के अधिसंख्य जिलों के एक या दो स्थानों पर घना कोहरा व कुछ जिलों में कोल्ड डे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.24 घंटे के दौरान हवा के रूख में बदलाव की संभावना है. पछुआ की जगह पुरवा का प्रवाह होने से न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री वृद्धि होने के साथ ठंड में कमी की संभावना है

Share This Article