सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश कुमार आज से शुरू होनेवाली “महिला संवाद यात्रा” फिरहाल स्थगित हो गई है.आज से ही मुख्यमंत्री यात्रा पर निकलने वाले थे. अब उनकी यात्रा टल गई है. यात्रा टाले जाने की वजह अभीतक सामने नहीं आई है.सूत्रों के अनुसार निजी कारणों से ये यात्रा टली है. फिलहाल यात्रा को लेकर कोई नया शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि 22 या 23 दिसंबर से उनकी यात्रा शुरू हो सकती है.गौरतलब है कि सभी राजनीतिक दल अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं.तेजस्वी यादव लगातार यात्रा पर हैं.अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने भी महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के समर्थन की वजह से ही अबतक सत्ता पर काबिज हैं.उन्होंने अपने कार्यकाल में महिलाओं के शशक्तिकरण को लेकर कई अहम् फैसले लिए हैं.पंचायत निकायों के चुनाव से लेकर सरकारी नौकरियों में उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण की व्यवस्था की.सबसे पहले उन्होंने बालिकाओं के लिए साइकिल और school ड्रेस की योजना शुरू कर महिलाओं को रिझाया.अब अपने महिला संवाद यात्रा के दौरान वो झारखण्ड और महाराष्ट्र की तरह किसी बड़ी योजना की शुरुवात कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री की यात्रा भले टल गई है लेकिन उनकी यात्रा को लेकर जिलों में तैयारी चल रही है.गांव को सजाया व सवारा जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विकास की गंगोत्री बह रही है.चारों तरफ गांव को चकाचक करने की कोशिश हो रही है शौचालय, गली नाली व गांव की सड़कों को पिसीसी कर पक्की करण किया जा रहा है. फेवर ब्लॉक लगाकर लोगों के दरवाजे तक को भी चमक दमक के साथ दिखाने की कोशिश हो रही है .