जेल से राज कर रहे गैंगस्टर,जेल सुपरिटेंडेंट को मिल रहा है हर महीने 3 लाख.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की जेलों में बंद कैदी लालू राबड़ी राज में एक आजाद पंक्षी थे .दिन हो या रात जब चाहें जेल से बाहर निकल सकते थे .खाना खाने घर चले जाते थे.मसाज कराने पार्लर और कभी कभी विरोधी को निबटा कर जेल लौट जाते थे.क्या आज भी यहीं हाल है.जेल से ही अपराधी अपना गैंग ऑपरेट कर रहे हैं.जेल में उन्हें तमाम तरह की सुविधाएं मिल रही हैं.ये खुलासा इसबार खुद जेल के अधिकारियों ने की है. भागलपुर  जेल के सुपरिटेंडेंट की हरकत से परेशान तीन डिप्टी सुपरिटेंडेंट समेत 36 जेल कर्मियों ने बड़ा  सनसनीखेज खुलासा किया है.

तीन डिप्टी सुपरिटेंडेंट समेत 36 जेल कर्मियों ने डीएम नवल किशोर चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लिखित शिकायत की है.उनके अनुसार सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार झा ने कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक से  15 लाख की कार ली है.कुख्यात मुकेश पाठक को  केबिन में मुलाकात करने की सुविधा दी जा रही है.उन्होंने  जेल के सुपरिटेंडेंट पर मुकेश पाठक से हर महीने 3 लाख लेने का  आरोप लगाया है.इस खुलासे से साफ़ है कि बिहार की जेलों से ही अपराधी मोबाइल फोन के जरिये  अपना गैंग ऑपरेट कर रहे हैं.यहाँ उन्हें न सुरक्षा की चिंता है और ना ही अपराध करने से रोकने वाला कोई है.

गौरतलब है कि मुकेश पाठक कुख्यात संतोष झा हत्याकांड का मास्टरमाइंड है.सीतामढ़ी जेल में पहले था.लेकिन संतोष झा की हत्या के बाद जेल में पैदा हुए तनाव को देखते हुए कड़ी सुरक्षा में उसे भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था.बिहार में आतंक का दूसरा नाम है मुकेश पाठक.इस गैंगस्टर की प्रेम कहानी भी एक जमाने में बहुत चर्चा में आई थी.जेल में ही उसकी मुलाक़ात किडनैपिंग क्वीन पूजा पाठक से हुई और अपना दिल दे बैठा.अपराध की दुनिया की सबसे चर्चित ये प्रेम कहानी है.  

TAGGED:
Share This Article