जेडीयू के पूर्व प्रदेश महासचिव आज जन सुराज में होंगे शामिल,PK ने कहा-बिहार बेंच देगें नीतीश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के  पूर्व प्रदेश महासचिव ठाकुर हरि किशोर सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सीएम नीतीश कुमार को लेटर भेजकर सभी दायित्व से मुक्त करने का आग्रह किया है. आज प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल होंगे.11 अप्रैल को प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करने जा रहे हैं. गुरुवार को होली मिलन समारोह के दौरान पीके ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘2025 बिहार की बदहाली का अंतिम होली होगा. इस बार चुनाव में जेडीयू को एक भी सीट नहीं आना चाहिए. नहीं तो नीतीश कुमार फिर कहीं न कहीं लटक जाएंगे.

प्रशांत किशोर ने कहा कि पीएम ने नीतीश कुमार को लाडला कहा तो कैबिनेट में सैट मंत्री शामिल हो गये.अगर पीएम ने सीएम की कुर्सी ऑफर कर दी तो नीतीश कुमार उन्हें पूरा बिहार बेंच देगें.प्रशांत किशोर ने कहा कि अब मोदी देश की सारी योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास बिहार से ही करेगें भले उसमे बिहार के लिए कुछ ना हो.मोदी गुजरात को एक लाख करोड़ का बुलेट train दे दिया और बिहार को 100 करोड़ का मखाना board देकर ही वाहवाही लूट ली.

Share This Article