जेएसएससी कार्यालय के घेराव के लिए राज्य भर से रांची पहुँच चुके हैं हजारों छात्र.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर शुरू बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने अभ्यर्थियों का रांची बुलाया है. यूनियन के नेता देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पूरे राज्य से अभ्यर्थी रविवार की रात रांची पहुंच गये. अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.आज रांची के नामकुम आयोग कार्यालय के पास  हजारों की संख्या में छात्र पहुँच चुके हैं.  छात्रों को विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी है. जेएसएससी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई है.

 सुरक्षा स्थिति से निपटने के लिए डेढ़ हजार जवान तैनात किये गए हैं. सुरक्षा में तैनात जवानों के पास लाठी, टियर गैस, रबर बुलेट आदि की हैं. आयोग कार्यालय के बाहर के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.छात्रों के परीक्षा रद्द करने की मांग और विरोध प्रदर्शन के बीच आज से सीजीएल परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. एसडीओ ने छात्रों से अपील की है कि किसी भी तरह की उग्र आंदोलन में हिस्सा न लें. किसी भी तरह की हिंसक और गैरकानूनी काम करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

महतो ने कहा कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सोमवार से शुरू हो रहे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रोकने का प्रयास करेंगे. अभ्यर्थी सीजीएल परीक्षा 2023 को रद्द करने और इसकी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. देवेंद्र महतो ने सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे राज्य में अभ्यर्थियों को रोका जा रहा है. विभिन्न जिलों में हॉस्टल के बाहर पुलिस तैनात कर दिया गया है. जिलों में ही अभ्यर्थियों को रोका जा रहा है.

Share This Article