जारी है PK का अनशन, आज होगा फैसला,कहाँ करेंगे अनशन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज 6वें दिन भी जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है.आज मंगलवार को पार्टी की बैठक में ये तय होगा कि प्रशांत किशोर अब कहाँ आमरण अनशन पर बैठेगें.जन-सुराज के युवा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र भी ये मानते हैं कि गांधी मैदान के गांधी प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन गैर-कानूनी है.लेकिन एक बड़े कॉज के लिए प्रशांत किशोर ने कानून को तोडा.जाहिर है अब भले प्रशांत किशोर गांधी मैदान में बैठें लेकिन गांधी प्रतिमा स्थल पर अब नहीं बैठेंगे.

प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर पुलिस की भी पूरी तैयारी है.पुलिस गर्दनीबाग धरना स्थल के अलावे पीके को कहीं भी धरना देने नहीं देगी.BPSC PT रद्द करने की मांग को लेकर पीके आज पटना हाईकोर्ट में अर्जी लगा सकते हैं.याचिका में कैंडिडेट्स पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की जाएगी.

कल देर शाम पटना स्थित शेखपुरा हाउस में प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से कहा कि ‘कोर्ट ने हम लोगों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अनकंडीशनल बेल दी है. ये जनता का समर्थन है. बेऊर जेल में रखने के लिए उन लोगों के पास पेपर ही नहीं था. पेपर के इंतजार में बैठे रहे. तब तक कोर्ट का फाइनल निर्णय आ गया.प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘मेरा अनशन जारी था, जारी है, जारी रहेगा. मैं अनशन वापस नहीं ले रहा हूं. आधी रात को बैठक होगी, जिसमें अनशन की जगह तय कर मंगलवार को घोषणा करूंगा. हालांकि पीके ने रात में बैठक टाल दी. आज बैठक होगी और आमरण अनशन के स्थल का चयन होगा.

Share This Article