जन-सूरज ने दी नीतीश को नसीहत और BJP को दे दी बड़ी चेतावनी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. अब समय आ चुका है. अगर NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ती है, तो यह NDA की बेवकूफी होगी.उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जनता ऊब चुकी है. अब जनता एक नए विकल्प की तलाश में है. हमारा काम जनता को सही-सही बात बताना है, फिर निर्णय जनता के हाथ में है.’मनोज भारती ने कहा कि बिहार की राजनीतिक जमीन काफी उर्वरक है. इसमें थोड़ा बीज डाला जाए, तो अच्छी फसल तैयार हो जाती है.पार्टी में मची भगदड़ की अटकलों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी से जुड़े लोगों ने पार्टी नहीं छोड़ी है, बल्कि केवल कोर कमेटी से इस्तीफा दिया है. उन्होंने बताया कि उन सभी लोगों से उनकी बातचीत हो चुकी है और वे अब भी जन सुराज के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि  अगर जन सुराज से किसी का मोहभंग हो रहा है, तो यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.भारती ने कहा कि बिहार बदलने का जो सपना सभी के दिलों-दिमाग में है, यह शायद उनका अंतिम प्रयास है. यदि इस बार चूक हो गई, तो बिहार की अगली कई पीढ़ियां अंधकार में डूब जाएंगी. शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलना, जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन के नेताओं के साथ आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श करना है. मनोज भारती ने कहा कि पार्टी 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रही है.

Share This Article