छात्रों के साथ मार्च को लेकर प्रशांत किशोर ने की गुप्त मंत्रणा, शिवाजी के छापेमार नीति से मार्च को सफल बनाने की बन गई है रणनीति.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  पिछले नौ दिनों से गर्दनीबाग धरना स्थल पर सत्याग्रह पर  बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने आज प्रशांत किशोर धरना स्थल पर पहुँच गये. प्रशांत किशोर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस अभ्यर्थी ने लड़ाई लड़ते-लड़ते अपनी जान दे दी, उसे सरकार को 10 लाख का मुआवजा तुरंत देना चाहिए, क्योंकि वह गरीब घर का बच्चा था.प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम देने की सलाह देते हुए कहा कि अगर सरकार 3 दिनों में उनकी  बात नहीं सुनती है, तो उनके  आंदोलन में प्रशांत किशोर सबसे आगे चलेगा.

9 दिनों से सत्याग्रह पर बैठे अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर से तीन दिन बाद नहीं, बल्कि कल ही मार्च करने की अपील की. प्रशांत किशोर ने इसे मान लिया और एलान किया कि कल वो अभ्यर्थियों के साथ मार्च करेगें.उन्होंने कहा कि  कोई लाठी नहीं मारेगा, अगर लाठी मारेगा, तो हम सरकार गिरा देंगे.प्रशांत किशोर के भाषण ने अभ्यर्थियों में जोश भर दिया है .अब उम्मीद की जा रही है कि कल अभ्यर्थी प्रशांत किशोर के साथ मार्च करेंगे.

प्रशांत किशोर ने इस मार्च को लेकर शाम अपने पार्टी के लोगों और छात्रों के साथ बैठकर मार्च की रणनीति पर चर्चा की.ये तय हुआ कि सबसे पहले वो मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगेगें और समय नहीं मिला तो दिन में 1 बजे मार्च करेगें.मार्च करने से पुलिस रोक न दे इसको लेकर छापेमार नीति के तहत आगे बढ़ने का फैसला लिया गया.प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय माँगा है लेकिन अभीतक कोई सूचना नहीं है.उधर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को चेतावनी दे दी है.उन्होंने कहा कि अगर कानून तोडा और प्रतिबंधित क्षेत्र में मार्च किया तो पुलिस जरुरी एक्शन लेगी.    

Share This Article