चेतन आनंद बनेगें मंत्री, पहले ही मिल गया है बंगला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र विधायक चेतन  आनंद को   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ईनाम दे दिया है.चेतन  आनद विधायक हैं लेकिन उन्हें मंत्री एन्क्लेव का आलिशान बंगला मिल गया है.बुधवार को गृह प्रवेश के मौके पर आनंद मोहन का पूरा परिवार बंगले में मौजूद था.गौरतलब है कि आरजेडी का साथ छोड़ने के बाद सरकार के विश्वास मत के दौरान चेतन आनंद ने   तेजस्वी यादव का साथ छोड़कर सरकार का साथ दे दिया था.उनकी वजह से ही नीतीश सरकार को गिराने की तेजस्वी यादव की योजना नाकाम हो गई थी.

चेतन आनंद और उनके समर्थक मानते हैं कि नीतीश सरकार को बचाने में चेतन आनंद की अहम् भूमिका रही है.उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए.नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बनाने से पहले ही मंत्री का बंगला दे दिया है.बंगला मिलने के बाद चेतन के समर्थकों को उम्मीद है कि बहुत जल्द चेतन आनंद को मंत्रिमंडल में भी जगह मिल जायेगी.गौरतलब है कि नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार लम्बे समय से लंबित है.उम्मीद की जा रही है कि विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.    

गौरतलब है कि आनंद मोहन आज की तारीख में राजपूत समाज के एकलौते बड़े स्थापित नेता हैं.उनकी अहमियत को देखते हुए ही सरकार ने उन्हें जेल से रिहा करवाया.लोक सभा चुनाव में उन्होंने एनडीए के चुनाव प्रचार में अहम् भूमिका निभाई.आगामी विधान सभा चुनाव में उनकी अहम् भूमिका रहनेवाली है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को विश्वासमत के दौरान संकट से बचानेवाले आनंद मोहन ही थे.उन्होंने अपने बेटे विधायक चेतन आनंद को आगे कर नीतीश सरकार को गिराने की tejasvi यादव की योजना को नाकाम कर दिया था.

Share This Article