चिराग की पहल पर शुरू हुई है अभ्यर्थियों की सरकार के साथ बातचीत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कल पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद अब    केंद्रीय मंत्री और लोजपा-आर प्रमुख चिराग पासवान भी एक्शन में हैं.उन्होंने आज  ये साफ़ कर दिया है कि प्रशांत किशोर की पहल पर अभ्यर्थियों से सरकार की बातचीत शुरू नहीं हुई है.ये उनके प्रयास का नतीजा है.उन्होंने  कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार से हस्तक्षेप की अपील की है. मैंने एनडीए सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है.

चिराग ने आज खुलासा किया  कि उनके आग्रह के बाद सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इस पहल के सार्थक परिणाम दिखेंगे. यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है.लोजपा प्रमुख ने अभ्यर्थियों से भी अपील की कि वो शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके से अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखें और किसी भी राजनीतिक व्यक्तियों के बहकावे में आने से बचें. यह मुद्दा पूर्ण रूप से युवाओं के भविष्य और बिहार के विकास से जुड़ा है, जिसे राजनीति से ऊपर रखकर हल किया जाना चाहिए.लोजपा-आर हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है.


चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक व्यक्ति और दल जो छात्रों को भटकाने का काम कर रहें है , ये गलत है. अपने राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों का इस्तेमाल करना कतई उचित नहीं है. मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को लेकर सजग है, सरकार छात्रों की हर संभव मदद के लिए प्रयासरत है.कल पटना में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल का वो कभी समर्थक नहीं रहा, पुलिस को संयम बरतना चाहिए. छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे है तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझा कर उनकी समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करना चाहिए, न कि लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल.

TAGGED:
Share This Article