चमोली एवलांच में फंसे 55 मजदूर, यूपी-बिहार के हैं सबसे अधिक श्रमिक.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तराखंड के चमोली में सड़क निर्माण कार्य कर रहे एवलांच में फंसे 55 मजदूरों में से  33 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फवारी के बीच चमोली जिले में बदरीनाथ के पास सीमांत माणा गांव में शुक्रवार सुबह एवलांच होने से वहां 57 मजदूर फंस गये थे.33 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जबकि शेष 22 मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है.मजदूर जब कंटेनर में सो रहे थे, इसी दौरान कंटेनर के ऊपर हिमस्खलन हो गया.

अब तक की जानकारी के अनुसार 33 मजदूरों को सेना और आईटीबीपी के जवानों द्वारा रेस्क्यू करके बचा लिया गया है. जबकि अन्य मजदूरों का रेस्क्यू सुबह किया जाएगा, क्योंकि भारी बर्फवारी की वजह से रेस्क्यू नहीं हो पा रहा है. इसी बीच चमोली एवलांच में फंसे मजदूरों के नाम भी सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक मजदूर यूपी और बिहार से हैं. गुरुवार रात करीब 8:05 बजे उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (USDMA) के अनुसार, चमोली जिले में सड़क निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों का कंटेनर हिमस्खलन की चपेट में आ गया. मजदूर उस समय आराम कर रहे थे जब अचानक भारी मात्रा में बर्फ उनके कंटेनर के ऊपर गिर गई, जिससे वे अंदर फंस गए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए. सेना, NDRF, SDRF, ITBP, लोकल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रातभर ऑपरेशन चलाया.  शुक्रवार सुबह तक 32 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया था, जबकि एक और मजदूर को देर रात सुरक्षित बाहर निकाला गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद कल शनिवार (1 मार्च) को घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं और अगले कदमों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने सभी मजदूरों की सुरक्षित वापसी का भरोसा दिलाया है

Share This Article