Bihar News:
सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिला के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर फतेहजामपुर गांव के एक घर में लगी भीषण आग में आठ लोग झुलस गए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर पहुंची नदी थाने की पुलिस ने घायलों को पीएमसीएच भेज दिया, जहां चार लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.घायलों में चार लोग एक ही परिवार के हैं. बताया जा रहा है कि रसोई गैस के सिलेंडर विस्फोट से आग लगी.
डीएसपी ने कहा कि घर में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. घायल आठ मरीजों को पीएमसीएच में शुक्रवार की दोपहर इमरजेंसी स्थित बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है.इनमें सात लोगों की हालत गंभीर है, जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. घायलों में दो महिला और छह पुरुष हैं. घायल भर्ती मरीजों में गुड़िया देवी, मुकेश चौधरी, प्रमोद ठाकुर, जे कुमार, अर्जुन चौधरी, शांति देवी, राकेश कुमार, राजेश कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गुड़िया 98 तो शांति देवी 100 फीसदी जल गई हैं. चिकित्सकों का कहना है कि अधिक जल जाने से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. उपचार चल रहा है.
लोगों के अनुसार अर्जुन चौधरी के पुत्र ने शोर मचाया. युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के साथ-साथ आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि राकेश चौधरी चारों तरफ आग की लपेट से घिरा हुआ है.उसे बचाने के लिए उसके पिता अर्जुन चौधरी, मां शांति देवी, भाई मिथलेश चौधरी तथा पास के राजेश चौधरी, प्रमोद ठाकुर, गुड़िया देवी, तन्नू कुमारी सभी आग की चपेट में आ गये और झुलसकर घायल हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल आगलगी की सूचना फायर बिग्रेड को दी.सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. आग घर में कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. इस आगलगी से घर का हजारों का सामान भी जलकर नष्ट हो गया. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटना की जांच की जा रही है.