ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 180000 करोड़ का MOU साइन, बदल जायेगी सूबे की सूरत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार अचानक देश में ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा . बिहार बिजनेस कनेक्ट के दूसरे दिन टाटा, अडानी समेत कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बिहार में बड़े निवेश का ऐलान कर दिया है. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट  में 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये  के निवेश के लिए एमओयू (MOU) साइन किया गया है. बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता से बिहार उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी बहुत उत्साहित दिखीं.उन्होंने कहा कि इतनी सफलता की उम्मीद नहीं थी. आज ट्विटर पर इंवेस्ट इन बिहार हैशटैग पूरे देश में नंबर 1 पर है.  

बिहार बिजनेस कनेक्ट के दौरान 1 लाख 80 हजार करोड़ का MOU साइन किया गया है.वंदना प्रेयसी ने बताया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट के दौरान 2900 करोड़ का टूरिज्म में प्रपोजल आया है.  टाटा की तरफ स्किलिंग के लिए बड़ा प्रस्ताव आया है.  टेक्सटाइल्स में 24 यूनिट आए जिसमें करीब 1300 करोड़ का इन्वेस्टमेंट है. प्लास्टिक रबर का 5 यूनिट 665 करोड़ का इंवेस्टमेंट आया है. इसके अलावा हेल्थ में 35 प्रस्ताव आए हैं जिसमें 3360 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आया है. अडानी ग्रुप ने 20000 करोड़ के नए निवेश का ऐलान किया है. हालांकि अडानी के साथ अभी MOU साइन नहीं हुआ है. लेकिन, अडानी ग्रुप के नए निवेश से बिहार में 60000 से अधिक नौकरियों के अवसर पर पैदा होंगे.

उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने बताया कि आने वाले 1 साल में सारे निवेश पर प्रोग्रेस दिखाई पड़ेगा. अडानी ग्रुप के साथ MOU अभी नहीं हुआ है. लेकिन, उन्होंने घोषणा की है, जल्द ही उस पर काम शुरू होगा. वंदना प्रेयसी के अनुसार बिहार बिजनेस कनेक्ट में इस बार 1 लाख 80 हजार करोड़ का MOU साइन हुआ है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट हुआ है. इस बार 17 कंपनी 90 हजार करोड़ रुपए का MOU इसमें आया है.

Share This Article