गिरिराज सिंह भी मांगने लगे नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न, जानिये क्या है माजरा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार की चुप्पी का असर दिखने लगा है.किसी जमाने में नीतीश कुमार के खिलाफ आग उगलनेवाले  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत  रत्न  देने की मांग कर दी है.बुधवार को बेगूसराय में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न मिलना चाहिए.गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘बिहार को एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. ओडिशा में नवीन पटनायक ने भी सालों तक सेवा की. ऐसे व्यक्ति को देश में पुरस्कृत किए जाने की जरूरत है।.चाहे वह जिस भी पद पड़ रहा हो, काम करने वाले को भारत रत्न से नवाजा जाए.’

बीजेपी किसी कीमत पर नीतीश कुमार को साथ बनाए रखना चाहती है.बिहार में तो उसका काम नीतीश कुमार के बिना चल ही नहीं सकता.केंद्र में भी सरकार बचाए रखने के लिए नीतीश कुमार का साथ बेहद जरुरी है. गिरिराज सिंह ने आगे कहा ‘जनता अरविंद केजरीवाल जैसे भ्रष्ट की बात नहीं मानेगी. अब वह कोई भी नौटंकी कर लें, दिल्ली उन्हें स्वीकार नहीं कर सकता है. 2025 में जो बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है, उसमें किसी को कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए.’

दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के आगमन के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज और सरकार चिह्नित करने की कोशिश करें. बांग्लादेशियों को चिह्नित करके उन्हें सरकार के हवाले करना चाहिए. उसे देश से बाहर निकलना चाहिए. सामाजिक समरसता के लिए बांग्लादेशी केवल पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज ही नहीं, बल्कि बिहार और तमाम राज्यों में खतरा है.’

Share This Article