गांधी मैदान से लाइव: प्रशांत किशोर से छात्र-छात्राओं को नहीं, छात्र-छात्राओं से प्रशांत किशोर को मिल रहा हौसला

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से कराने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गांधी मैदान में बापू प्रतिमा के समीप आमरण अनशन पर कल शाम से बैठे हुए हैं। प्रशांत किशोर ने कल शाम जब आमरण अनशन शुरू किया था, तो उस वक्त गांधी मैदान में छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत ज़्यादा नहीं थी, पर जैसे ही पटना के छात्र-छात्राओं के बीच यह खबर फैली कि प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

छात्र-छात्राओं का हुजूम गांधी मैदान पहुँचने लगा। 40-50 की संख्या में अलग-अलग तरफ़ से छात्र-छात्राओं की टोली वहां पहुंचने लगी और रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर नारेबाज़ी करने लगी। इससे प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों में उत्साह बढ़ने लगा। वहां का माहौल देखकर साफ़ था कि छात्र-छात्राओं से प्रशांत किशोर को हौसला मिल रहा था। छात्रों की टोली वहां राते से ही जमने लगी और गीतों और नारों का शोर मचने लगा।

प्रशांत किशोर ने भी जोश में आकर एलान कर दिया है कि जब तक अभ्यर्थियों की मांगें नहीं मानी जाती, उनका अनशन जारी रहेगा। चाहे उनकी जान चली जाए, लेकिन वे अनशन खत्म नहीं करेंगे। प्रशांत किशोर के इस एलान से छात्र-छात्राओं में और जोश आ गया और नारेबाज़ी और गीतों का शोर और तेज़ हो गया।

पुलिस चेतावनी पर चेतावनी देती रहे कि यहां धरना-प्रदर्शन करना गैरकानूनी है, आप गर्दनीबाग चले जाए, लेकिन न छात्र-छात्राओं पर इसका कोई असर हुआ और न प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों पर। पुलिस ने जितनी बार कानूनी कार्रवाई का भय दिखाया, उतनी बार नारेबाजी और गीतों का स्वर तेज़ होता गया। वर्तमान में वहां छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ जमा है और प्रशांत किशोर भी डटे हुए हैं। प्रशासन की ओर से गांधी मैदान को खाली कराने के लिए अल्टीमेटम पर अल्टीमेटम दिया जा रहा है, लेकिन इसका कोई असर वहां छात्र-छात्राओं पर नहीं हो रहा है।

Share This Article