सिटी पोस्ट लाइव : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के समर्थन में गुरुवार की शाम बड़े नाटकीय ढंग से भाड़े की टैक्सी में बैठकर गांधी मैदान पहुँच गये.प्रशांत किशोर जैसे ही बापू की प्रतिमा के नीचे बैठने पहुंचे ,अचानक वहां हजारों छात्र प्रकट हो गये.प्रशांत किशोर ने बापू की प्रतिमा के नीचे बैठते ही ऐलान कर दिया-आमरण अनशन पर बैठ गया हूँ. पटना डीएम ने उन्हें गांधी मैदान से हटाने का आदेश दे दिया.पुलिस उनके पास नोटिस लेकर पहुँच गई.लेकिन पीके नहीं हिले.रात भर गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के आसपास हलचल रही.आज दूसरे दिन भी प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठ हुए हैं.
प्रशांत किशोर के अनशन का आज दूसरा दिन है. प्रशांत किशोर के आमरण अनशन की खबर मिलते ही लगातार उन तक लोगों की भीड़ पहुंच रही है. जानकारी के अनुसार बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान में मौजूद हैं. वहीं प्रशांत किशोर पर अब एक्शन का दौरान भी शुरू हो गया है.पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में प्रशांत किशोर को गांधी मैदान खाली करने की बात कही गई है. अगर प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान खाली नहीं किया तो आज बवाल और अधिक बढ़ सकता है. इस बीच पटना सिटी एसपी ईस्ट और डीएसपी ने गांधी मैदान पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर पटना डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि प्रशांत किशोर ने अनुमति नहीं ली है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर गांधी मैदान में अनाधिकृत रूप से आमरण अनशन कर रहे. जिला प्रशासन ने अनशन की कोई अनुमति नहीं दी है. प्रशांत किशोर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. वहीं प्रशांत किशोर पर एक और एफ़आईआर दर्ज किया गया है. प्रशांत किशोर से जिला प्रशासन ने अपील कर कहा कि तत्काल गांधी मैदान खाली कर गर्दनीबाग में शिफ्ट करें.लेकिन प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी मैदान में बैठने के लिए किसी से अनुमति लेने की जरुरत नहीं है.अगर शासन प्रशासन को लगता है कि ये गैर-कानूनी है तो उन्हें जेल भेंज दे.जेल से निकलेगें फिर से बैठेगें.
प्रशांत किशोर के आमरण अनशन के बीच आज पप्पू यादव भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम करेंगे. पप्पू यादव ने आज बिहार स्टेट हाइवे, नेशनल हाइवे और रेल चक्का जाम करने का ऐलान किया है. पप्पू यादव सीएम हाउस का घेराव भी कर सकते हैं. पप्पू यादव इससे पहले भी धरना स्थल पर पहुंचकर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में अपनी आवाज उठा चुके हैं. ऐसे में बिहार में कुछ रूटों पर रेल सेवा प्रभावित हो सकती है. हालांकि रेल सेवा दुरुस्त रखने के लिए स्टेशनों पर आरपीएफ़ पुलिस की चौकस तैयारी है.
70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द की मांग को लेकर छात्रों की नाराजगी कम होने का नाम ले रही है. वहीं इसी बीच बिहार के सियासी दिग्गज तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर और पप्पू यादव समेत अन्य नेता भी छात्रों की मांग का समर्थन कर रहे हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी के मुद्दे पर चक्का जाम करने का आह्वान किया है.
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी. अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं. हालांकि आयोग ने सिर्फ पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर हुई परीक्षा रद्द करके उसे 4 जनवरी को दोबारा कराने का फैसला लिया है. इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. इस केंद्र पर करीब 12000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. अब इन अभ्यर्थियों की परीक्षा 4 जनवरी को पटना में ही किसी अन्य केंद्र पर होगी.