गांधी जी का प्रिय भजन गाने पर हो गया हंगामा, देवी को मांगनी पड़ी माफ़ी, लालू यादव बरसे….

City Post Live

पटना आई भोजपुरी की मशहूर लोकगायिका देवी ने कहा, सॉरी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की शान देवी, देश की मशहूर  भोजपुरी की गायिका देवी ने आजतक कभी भोजपुरी में अश्लील गाने नहीं गाये. भोजपुरी के  शालीन गानों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली देवी  भोजपुरी की सबसे बड़ी लोकगायिका देवी मंगलवार को पटना पहुंची थी.अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर पटना के बापू सभागार में आयिजित कार्यक्रम में पहुंची देवी ने जैसे ही भजन गाना शुरू किया हंगामा शुरू हो गया. देवी ने जैसे ही महात्मा गांधी के प्रिय भजन ईश्वर अल्लाह तेरो नाम गाना शुरू किया कि वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं  ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद लोकगायिका देवी ने माफी मांगी. और माहौल को अप्रिय होने से बचाने के लिए उन्होंने  लोकगायिका शारदा सिन्हा का मशहूर छठ गीत ‘छठी मैया आई ना दुअरिया’ गाया.

हंगामा शांत करने के लिए देवी ने भारत माता की जय और अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे भी लगाए. वहीं सामने बैठे दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाए. कार्यक्रम के बाद देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने तो सोचा था अटल जी की याद में समारोह है तो लोगों को गांधी जी का प्रिय भजन पसंद आएगा. पसंद नहीं आया इसके लिए माफ़ी चाहती हूँ. मैं तो नेता हूँ नहीं. एक कलाकार हूँ. अपनी समझ के अनुसार भजन का चयन किया.

कार्यक्रम खत्म होने के बाद देवी तो मुंबई के लिए फ्लाइट से रवाना हो गईं. लेकिन बीजेपी के कार्यक्रम में महात्मा गांधी के प्रिय भजन को लेकर हुए इस हंगामे से विपक्ष को बैठे बिठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया. छोटी सी बात थी लेकिन लालू यादव के एक पोस्ट ने इसे बहुत बड़ा बना दिया. एक्स पर पोस्ट कर लालू ने कहा कि गायिका ने गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजा राम गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा कर दिया. भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं.

लालू प्रसाद के पोस्ट ने एक चिंगारी को हवा दे दी है, तय मानिए बिहार में अब बयानों और प्रतिक्रियाओं का नया दौर आने ही वाला है. महात्मा गांधी के प्रिय रामधुन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का विवाद छोटी बात नहीं है, न ही भोजपुरी की सबसे शालीन गायिका देवी को मंच पर माफी मांगने के लिए मजबूर करना छोटी बात है.

TAGGED:
Share This Article