सिटी पोस्ट लाइव : बिहार को प्रश्न पत्र का सेंटर बताने के बाद आज कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच पहुंच गए.गर्दनीबाग में लंबे वक्त से धरना दे रहे बीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में राहुल गांधी आए. उनसे मुलाकात करने गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे, इसको लेकर जो तस्वीरें हैं वह भी सामने आई हैं. तमाम जो अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं, उन्होंने राहुल गांधी के समक्ष अपनी बातों को रखा. हालांकि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
आज जब राहुल गांधी ने पटना में बिजी शेड्यूल के बीच समय निकालकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की है तो निश्चित तौर पर ये अभ्यर्थियों के राहत वाली बात है.धरने पर बैठे अभ्यर्थी लंबे वक्त से प्रदर्शन कर रहे हैं और कई राजनीतिक दलों को उनका समर्थन मिला था, लेकिन अब लोकसभा के लीडर आफ अपोजिशन राहुल गांधी का समर्थन मिलना बताता है कि जो धार इस मुहिम में अभ्यर्थी लग रहे हैं उसको और मजबूती मिलेगी.
शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर राहुल गांधी आये थे. इस दौरान राजधानी पटना में उन्होंने कई कार्यक्रम में शिरकत की. सबसे पहले बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया उसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर पहुंचे, जहां पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के बीच उन्होंने संबोधन किया. वहां स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन करने के बाद गर्दनीबाग धरनास्थल पहुँच गये.राहुल गांधी ने छात्रों का साथ देने का वडा किया