सिटी पोस्ट लाइव : रविवार से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के तापमान में कमी आई है.आज सोमवार को भी मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन में तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आने के आसार हैं. दो दिन तक लोगों को राहत मिलने के आसार हैं.इसके बाद फिर से गर्मी बढ़ेगी.बक्सर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण और समेत अन्य भागों मेघ गर्जन व आंधी-पानी की स्थिति बनी रही. बादल व हल्की वर्षा से मौसम ठंडा बना रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान व इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव व उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है.अगले 72 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी व 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों बाद मौसम में सुधार होने के साथ तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा. पछुआ के कारण सुबह-शाम मौसम अनुकूल बना रहेगा.दिन में धूप के प्रभाव से गर्मी का अहसास होगा.
पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि 36.9 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का अधिकतम तापमान भागलपुर के बांका में दर्ज किया गया.मौसम में आए बदलाव के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना के अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, गया में 2.3 डिग्री, औरंगाबाद में 3.3, जमुई में 2.8, भोजपुर में तीन, बक्सर में 3.1, डेहरी में 8.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई