Bihar Politics : क्या बिहार में कांग्रेस ने राजद को 70 सीटों पर कर लिया सेट? इस नेता की बात से मिल रहे बड़े इशारे
सिटी पोस्ट लाइव : इंडिया फ्रंट को लीड करने की ममता बनर्जी की चाहत का समर्थन करके लालू यादव ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी थी.उसके बाद कांग्रेस पार्टी को बिहार चुनाव में अपनी सीटों में कटौती की आशंका सताने लगी.कांग्रेस ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी.राहुल गांधी 18 दिन में दोबार पटना पहुँच गये.बिहार का चुनाव प्रभारी बदल दिया गया.राहुल गांधी के सबसे करीबी, पंजाब और गुजरात चुनाव में कमाल दिखा चुके कृष्णा अल्लावारु के बिहार चुनाव का प्रभारी बनाये जाने के बाद कांग्रेस के केन्द्रीय नेताओं का बिहार दौरा जारी है.
कांग्रेस के इस तेवर से लगता है कि मनमाफिक और पर्याप्त सीटें नहीं मिलने पर दिल्ली की तरह कांग्रेस पार्टी बिहार में भी अकेले चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है.हालांकि कांग्रेस को ये बखूबी पता है कि अकेले लड़कर वो दिल्ली की तरह केवल महागठबंधन का खेल बिगाड़ सकती है, चुनाव जीत नहीं सकती.इसलिए कांग्रेस पार्टी सम्मानजनक समझौते के लिए आरजेडी पर दबाव बनाने के लिए बिहार में ज्यादा सक्रीय नजर आ रही है.कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि आज की तारीख में कोई दल अकेले चुनाव जितने का दावा नहीं कर सकता.जाहिर है कांग्रेस अपने को आरजेडी को नजर-अंदाज नहीं करने की नसीहत दे रही है.
कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपेक्षित परिणाम नहीं मिला था. आगामी चुनाव पार्टी मजबूती से लड़ेगी. पिछले 15 दिनों के अंदर राहुल गांधी दो बार बिहार आ चुके हैं. अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार आने वाले हैं.इसबार चुनाव में राहुल और प्रियंका गांधी ज्यादा से ज्यादा सभायें करेगें.अखिल भारतीय कांग्रेस की महिला अध्यक्ष अलका लाम्बा ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को लगता है कि पिछले चुनाव में वो कांग्रेस की वजह से सीएम बनने से चूक गये थे तो इसबार कांग्रेस की वजह से ही वो सीएम बनेगें.