कांग्रेस के नये प्रभारी ने सहयोगी दलों को दिखाया तेवर, RJD को बता दिया बेचारा

City Post Live

बिहार में कांग्रेस बनेगी जनता की ‘ए’ टीम…आरजेडी को जिस बात का ‘डर’ कांग्रेस दिखा रही वही तेवर, बढ़ेगी तेजस्वी की टेंशन!

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु लगातार एक्शन में हैं. उन्होंने बिहार में अपने गठबंधन के तमाम सहयोगियों को बड़ा मैसेज देते हुए साफ कर दिया है कि बिहार में कांग्रेस अब ‘बी’ टीम बनकर नहीं ,बल्कि जनता की ‘ए’ टीम बन कर राजनीति करेगी बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु तीसरी बार पटना पहुंचे हैं. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि बिहार में कांग्रेस हमेशा से बिहार में आरजेडी की बी टीम बनकर काम करती रही है, इस सवाल पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि-बिहार चुनाव में कांग्रेस B टीम नहीं जनता की A टीम बनकर काम करेगी.

 कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि इस बार कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करके ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है. उन्होंने नीतीश कुमार पर भी बड़ा हमला बोलते हुए  कहा कि नीतीश कुमार की बिहार सरकार बिल्कुल खटारा हो चुकी है. 20 साल में कोई काम नहीं हुआ.अगर जनता से वो वोट मांगने जा रहे हैं तो जनता को पूछना चाहिए कि आपने 20 साल में क्या काम किया है. नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में कुछ नहीं किया है.मुख्यमंत्री के बेटे निशांत के राजनीति पर आने पर कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि यह निशांत जाने और नीतीश कुमार जी जानें, उनसे आप पूछिए.

बिहार कांग्रेस प्रभारी के A और B टीम को लेकर दिए बयान पर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल पर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन, आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि कौन क्या कहता है इससे मतलब नहीं है. शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कैसे चलना है, कैसे लड़ना है.भाई वीरेंद्र ने हा राजद बिहार की बड़ी पार्टी है, हमलोग चुनाव में तेजस्वी के नेतृत्व में जाएंगे और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनायेंगे और कांग्रेस हमारे साथ है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के बयान पर तंज कसा और कहा अभी बेचारा नया-नया आया ही है, कितना दिन हुआ ही है प्रभारी बने हुए बिहार आयेंगे तो बयान तो देंगे ही.

Share This Article