सिटी पोस्ट लाइव : 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे के बाद रद्द हुई परीक्षा को 4 जनवरी को फिर से आयोजन किया जा रहा है.इसको लेकर अभ्यर्थियों और शिक्षकों के लिए नया गाईडलाइन जारी किया गया है. अब परीक्षा के दौरान शिक्षक और छात्र दोनों कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे.जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से 11.00 बजे के बीच होगा. उसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के लिए 24 स्टैटिक दंडाधिकारियों सह प्रेक्षकों, 22 जोनल दंडाधिकारिेयों एवं सात उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष में 14 दंडाधिकारी सुरक्षित रखे जाएंगे.जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय भवन स्थित सभाकक्ष में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की संयुक्त बयान में कहा कि स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.परीक्षा कक्ष में वीक्षक पुनः परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग कर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके पास कोई भी वर्जित सामग्री नहीं है. परीक्षा अवधि में 12.00 से 2.00 बजे के बीच कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे.
परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा ह्वाइटनर, ब्लेड, इरेजर ले जाना वर्जित है.परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष कार्य करने लगा है. परीक्षा से संबंधित जानकारी नियंत्रण कक्ष 0612-2215354 से ली जा सकती है. यह नियंत्रण कक्ष दिन के 10.00 बजे पूर्वाह्न से शाम 6.00 बजे तक सक्रिय रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234 ) 24 घंटे कार्य करेगा.