, बेगूसराय में फिर एक्टिव; RJD पर दिया ये बयान
सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस नेता डॉ. कन्हैया कुमार एकबार फिर से एक्शन में नजर आ रहे हैं.कन्हैया कुमार बेगुसराय में फिर से सक्रीय नजर आ रहे हैं.उन्होंने बेगूसराय में जिला युवा कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की. बिहार की राजनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गांव-गांव और वार्ड तक ले जाने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर राजद कांग्रेस की शर्त नहीं मानेगी तो कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ सकती है.एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी सह वर्किंग कमेटी के सदस्य युवा कांग्रेस नेता डॉ. कन्हैया कुमार बेगूसराय बीहट अपने आवास पर पहुंचे.इसकी सूचना पाते ही जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण सिंह, दिनकर कुमार, आदित्य कुमार, गोलू पासवान, बिट्टू कुमार आदि ने उनसे मिलकर बिहार एवं बेगूसराय की राजनीति पर विस्तार से चर्चा की.
कन्हैया कुमार ने कहा कि हो सकता है, कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले भी चुनाव लड़े. अगर राजद कांग्रेस की शर्त नहीं मानेगी, तब कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ सकती है.कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर राजद सम्मान के साथ शर्त मानेगी, तभी कांग्रेस राजद के साथ गठबंधन करेगी, अन्यथा 243 सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आरा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन होगा और पार्टी सम्मानजनक सीट पर चुनाव लड़ेगी.अल्का लंबा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर जाति आधारित गणना होगी. इसके आधार पर शैक्षणिक संस्थान और सरकारी विभागों में हिस्सेदारी दी जाएगी.