कटिहार और पटना में आयकर विभाग का छापा,होटल सनसिटी पैलेस के मालिक सिंघेश्वर सिंह के 10 ठिकानों पर रेड.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कटिहार  होटल सनसिटी पैलेस के मालिक सिंघेश्वर सिंह के लगभग 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार को छापेमारी की है. सिंघेश्वर सिंह के कटिहार समेत पश्चिम बंगाल हैदराबाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी है. कटिहार में दुर्गा स्थान स्थित होटल, अनाथ आलय स्थित गोदाम सहित अमला टोला स्थित इनके प्रशांत बीज भंडार में भी आयकर की रेड पड़ी है.सभी प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार को बंद कर विभागीय अधिकारी द्वारा पूछताछ की जा रही है.

किसी के अंदर बाहर करने पर पूर्ण प्रतिबंध है.  दूसरी ओर आयकर विभाग ने गुरुवार को राजधानी पटना के एक बड़े ज्वेलर्स के तीन ठिकानों पर सर्वे शुरु किया. ज्वेलर्स के बोरिंग रोड चौराहा, जगदेव पथ और सगुना मोड़ स्थित शोरूम शामिल हैं. आयकर विभाग के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम ने एक साथ इनके ठिकानों पर सर्वे शुरू किया.यह कार्रवाई आय की तुलना में कम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के कारण की गई है. अधिकारी फिलहाल सभी कागजातों की जांच में जुटे हैं. स्टाक में सोना-चांदी की ज्वेलरी के हिसाब से कागजात नहीं थे

Share This Article