सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के चार विधान सभा के हुए चुनाव और तिरहुत स्नातक क्षेत्र के उपचुनाव में जोर आजमाइश के बाद एकबार फिर से आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर एक्शन में हैं.वो लगातार 10 दिनों से पार्टी के लोगों से मिल रहे हैं.बैठकें कर रहे हैं.रविवार को उन्होंने चुनाव में मिली हार की समीक्षा और अगले चुनाव की तैयारी की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश कोर कमेटी की बैठक बुलाई. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए. इन प्रस्तावों में 125 सदस्यीय कोर कमेटी से 25 सदस्यीय कार्यकारिणी परिषद के गठन को लेकर सहमति बनी.जन सुराज के संगठनात्मक चुनाव, नामांकन और उसकी प्रक्रिया का निर्धारण करने पर भी आम सहमति बनी. जन सुराज के प्रदेश स्तर पर 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 10 प्रवक्ता और 5 सचिव का चयन का फैसला किया गया.
जन सुराज के झंडा और लोगो को लेकर सहमति बनी कि झंडा पर बाबा भीमराव अम्बेडकर और गांधी जी दोनों की तस्वीर होगी. जन सुराज के संविधान पर चर्चा हुई.जनसुराज की 11 सदस्यीय प्रचार समिति, विधानसभा प्रभारियों और जिला पर्यवेक्षकों का चयन किया गया. यह भी फैसला लिया गया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को कार्यक्रम किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर समाज के सभी वर्गों के बीच 2500 से अधिक जन सुराज संवाद का आयोजन किया जाएगा. यह भी फैसला किया गया कि युवाओं के नेतृत्व में राज्यव्यापी बाइक यात्रा का आयोजन किया जाएगा.
प्रशांत किशोर अगले तीन महीने में सैकड़ों सभायें करेगें.उनकी यात्रा आगे भी जारी रहेगी.पार्टी के नेता पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्र अपने 100 कमांडोज के साथ बाईक यात्रा पर निकलेगें.बाईक से पुरे बिहार में रैली करेगें.आनंद मिश्रा ने बताया कि वो 100 ऐसे युवाओं को चुनने जा रहे हैं जिनको कमानों training दी जायेगी.ये कमांडोज उनके साथ गाँव गाँव जाकर लोगों को जन-सुराज से जोड़ने की कोशिश करेगें.