एक्शन में कांग्रेस पार्टी, कृष्णा और लाम्बा के बाद पटना पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पहलीबार विधान सभा चुनाव से 8 महीने पहले कांग्रेस पार्टी चुनाव तैयारी को लेकर फुल स्पीड में है.पिछले महीने दो दो बार राहुल गांधी के पटना पहुँचने के बाद अब कांग्रेस पार्टी के तमाम केन्द्रीय नेताओं का पटना पहुँचने और बिहार भ्रमण का कार्यक्रम शुरू हो चूका है.सबसे पहले तो बिहार के चुनाव प्रभारी बदले .कृष्णा अल्लावारु के प्रभारी बनने के बाद तो कांग्रेस पार्टी बिहार में रेस हो गई है.कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रिय महिला अध्यक्षा अलका लाम्बा पटना पहुंची और अब  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पटना पहुँच चुके हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का पटना एअरपोर्ट पर भवत स्वागत किया गया.अखिल भारतीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी दो दिनों के दौरे पर शनिवार को  बिहार पहुंचे हैं. 23 फरवरी को वें बगहा में संविधान जिंदाबाद सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ शिरकत लेंगे.

पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन उमैर खान उर्फ टिक्का खान सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.

Share This Article