इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को टैक्स छूट की  सौगात दे सकती है मोदी सरकार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नए वित्त वर्ष के बजट में सरकार इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को टैक्स छूट की  सौगात दे सकती है. सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार  अपने दूसरे बजट में 10 लाख 50 हजार रुपए सालाना कमाने वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स की दरों में कटौती करने पर विचार कर रही है.

आम चुनाव के चलते वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम और पूर्ण दो बजट पेश किए गए. जुलाई 2024 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स छूट स्लैब का एक्सपैंशन करते हुए सभी करदाताओं के लिए मानक कटौती बढ़ा दी थी.भारत सरकार ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% लगाया है. सितंबर तिमाही के दौरान ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन और प्राइवेट कंजम्पशन में कमी के चलते इस अनुमान में कमी आई है.

इससे पहले इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF ने इसका अनुमान 7% बरकरार रखा है. वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP अनुमान भी 6.5% पर ही बरकरार रखा है. 9 अक्टूबर को RBI ने FY25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2% पर बरकरार रखा था.

Share This Article