सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 राज्यों के राज्यपाल का तबादला कर दिया है. बिहार, ओडशा, मिजोरम, केरल और मणिपुर में राज्यपालों का तबादला किया गया है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया. ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के इस्तीफे को भी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया. मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है.
राष्ट्रपति भवन के अनुसार, आरिफ खान के स्थान पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. ये नियुक्तियां उस तारीख से प्रभावी होंगी, जिस दिन वे अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे.