आरा रिंग रोड सहित 556 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेगें मुख्यमंत्री.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 16 फरवरी को आरा पहुंचेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री  556 करोड़ रुपये के योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास करेंगे. सीएम जगदीशपुर क्षेत्र के बाद उदवंतनगर के जीरो माइल मोड़ पर रुकेंगे. यहां पर लगभग 556 करोड़ रुपये के योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास करेंगे. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने से जुड़ी और  जल जमाव को दूर करने के लिए तीन योजनाओं को शामिल हैं.

आरा शहर को जाम से मुक्ति के लिए रिंग रोड बनाने पर महत्वपूर्ण कार्य शुरू होंगे. इससे जुड़ी चार योजनाएं शामिल हैं. शहर में होने वाले जल जमाव को दूर करने के लिए तीन योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसमें से दो योजनाओं का शिलान्यास होने की संभावना है. इन तीनों योजनाओं पर लगभग 89 करोड़ रुपये की लागत आएगी. सड़क से जुड़ी योजनाओं में शहर के अलावा पीरो क्षेत्र से जुड़ी ओझावलिया पुल से बचरी पुल बाईपास और बिहिया में रेलवे स्टेशन बिहिया चौरस्त के पास दोनों एसएच और एनएच को जोड़ने की महत्वपूर्ण योजना शामिल है.

आरा गांगी से सिन्हा घाट तक सड़क का फोरलेन और कोईलवर से बबुरा मुख्य सड़क का सिक्स लेन करने का कार्य शामिल है. इन सभी योजनाओं के अलावा भी कई अन्य छोटी-छोटी योजनाओं का चयन किया जा रहा है, जिसकी भी घोषणा, शिलान्यास और उद्घाटन यहां से प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों करवाया जा सकता है.कोईलवर-बबूरा सिक्स लेन निर्माण कार्य, 1.10 अरब की लागत से 21 किमी में होगा. आरा-सिन्हा का चौड़ीकरण कार्य 96 करोड़ की लागत से 16.8 किमी में होगा.

जीरो माइल से असनीफोर लेन निर्माण 83 करोड़ की लागत से 05 किमी में होगा. बमपाली से पकड़ी भाया गिरजा मोड़ फोरलेन 47 करोड़ की लागत से 4.75 किमी में होगा. कोईलवर-संदेश-सहारबाढ़ सुरक्षा बांध पर सड़क निर्माण 78 करोड़ की लागत से 40 किमी में होगा.जीरो माइल पातर फोरलेन भाया उदवंतनगर 40 करोड़ की लागत से 2.6 किमी में होगा. ओझवलिया पुल से बचरी फाल बाईपास 29 करोड़ की लागत से 3.4 किमी में होगा.बिहिया चौरास्ता के समीप फोर लेन निर्माण 18 करोड़ की लागत से 02 किमी में होगा.

Share This Article