आरा-छपरा मुख्य मार्ग बनने जा रही सिक्स लेन, ट्रकों के महाजाम से मिलेगी मुक्ति.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोइलवर से छपरा जानेवाली  फोर-लेन सड़क को अब सिक्स-लेन में बदला जाएगा. 100 करोड़ रुपये की लगत से बननेवाली इस  सड़क के दोनों तरफ करीब 15-15 फीट चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. इससे पटना से कोइलवर होकर आरा और बक्सर जानेवाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इसे लेकर एक तरफ जहां शहर में रिंग रोड और  वैकल्पिक मार्गो की खोज होने के साथ उसके निर्माण कार्य शुरू करने पर तेजी से अभियान चल रहा है.

आरा-छपरा मुख्य मार्ग को सिक्स लेन बन जाने के बाद पटना-भोजपुर ,बक्सर और छपरा जिले के लोगों को ट्रकों की वजह से लगनेवाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी.आरा डीएम तनय सुल्तानिया ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर आरा- छपरा मुख्य मार्ग को सिक्स लेन में बदलने के लिए डीपीआर मांगा है. आरा-छपरा मुख्य सड़क पहले से फोर लेन है जिसकी चौड़ाई लगभग 45 फिट है. सिक्स लेन सड़क बनने के बाद लगभग इसकी चौड़ाई 63 फिट हो जाएगी. इससे दोनों तरफ एक लेन और बढ़ जाएगा जिस कारण एक बार में हजारों ट्रकों के आने और जाने की सुविधा बढ़ जाएगी.

भोजपुर जिले के सीमा में आरा छपरा फोरलेन मनभावन मोड़ से शुरू होकर बबूरा तक जाती है. जिसकी लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है.इतनी दूरी में यह सड़क सिक्स लेन बन जाएगी जिससे वाहन चालकों को भी काफी सुविधा होगी.आरा-छपरा सड़क की लंबाई भोजपुर जिले की सीमा क्षेत्र में लगभग 15 किलोमीटर है. सड़क के दोनों तरफ लगभग 15-15 फीट ज्यादा चौड़ाई बढ़ाकर इसे सिक्स लेन बनाया जाएगा.उसके बाद मिट्टी भराई अलग से की जाएगी ताकि चौड़ाई पर किसी प्रकार का कोई असर न पड़े. डीएम से आदेश मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है. इसका निर्माण तेजी से होगा क्योंकि जमीन अधिग्रहण पहले से ही किया जा चुका है.

Share This Article