सिटी पोस्ट लाइव : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आरजेडी की ओर से पटना के बापू सभागार में आज “माई-बहिन “ सम्मेलन का आयोजन किया गया है. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितू जायसवाल ‘माई बहिन सम्मेलन’ की अध्यक्षता करेंगी. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इससे पहले 5 मार्च को आरजेडी ने युवा चौपाल बुलाया था. पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा- ‘2025 में हमारी सरकार बनेगी. पूरे भारत में सबसे युवा प्रदेश बिहार है. नया बिहार आप लोगों को बनाना है. जहां युवा सबसे ज्यादा हैं वहां टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. यह सरकार थोड़ी दिन और रहेगी, तो पूरे बिहार बीमार कर देगी.
‘
युवा चौपाल में पोस्टर के जरिए पीम मोदी, सीएम नीतीश और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा. युवा राजद की तरफ से लगाए गए पोस्टर में लिखा था, ‘देश-प्रदेश को अब बुड्ढे नेता नहीं चाहिए. युवाओं का दौर है. युवा नेता चाहिए. विधानसभा चुनाव से पहले इस सम्मेलन के जरिए महिला और युवाओं के वोट बैंक को साधने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.तेजस्वी यादव को सीएम बनाने को लेकर खूब नारे लगे.तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 25 में हमारी सरकार बन रही है.हमारी सरकार युवाओं और महिलाओं के लिए बहुत कुछ करेगी.