सिटी पोस्ट लाइव बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज यानी 13 दिसंबर को हो रही है.राज्य के 36 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. PT परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी. 4 लाख 83 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.पहली बार आयोग की ओर से 2035 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है. इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, DSP और अन्य पद शामिल हैं.
BPSC चेयरमैन परमार रवि मनुभाई के अनुसार परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. परीक्षा के प्रश्न पत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट करवाए गए हैं. परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पहले ही यह तय किया जाएगा कि किस सेट का प्रश्न पत्र किस केंद्र पर इस्तेमाल किया जाएगा. किस सेट से परीक्षा आयोजित होंगे, यह परीक्षा आरंभ होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी कर सभी जिलों के DM’s को बताया जाएगा.परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं. परीक्षार्थी को केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचना है.एडमिट कार्ड और फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी साथ रखना है.परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच, मोबाइल आदि ले जाना मना है.
पेपर लीक से बचने के लिए चार सेट में प्रश्न पत्र प्रकाशित किए गए हैं.यह प्रश्न पत्र भी अलग-अलग राज्यों से प्रिंट होकर आए हैं. ऐसे में किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश भी नहीं है. परीक्षा शुरु होने के 3 घंटे पहले तय किया जाएगा कि किस सेट से किस सेंटर पर परीक्षा होगी. 25 हजार से अधिक कैमरे परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए हैं. हर केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम न कर सके. सभी छात्रों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिया जाएगा. छात्रों की पहचान के लिए आधार इनेबल सर्टिफिकेट और आंखों का स्कैन किया जाएगा.
आयोग के अनुसार जोनल पदाधिकारी 11:00 से 11:30 के बीच प्रश्न पत्र बॉक्स और उसकी चाबी केंद्राधीक्षक को देंगे. परीक्षार्थियों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए 11:30 बजे से 11:45 बजे तक बॉक्स खोला जाएगा. 11:50 बजे से 11:55 तक प्रश्न पत्र वितरण कर दिया जाएगा. 12:00 से परीक्षा प्रारंभ की जाएगी, जो दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी. प्रश्न पत्र बॉक्स केंद्राधीक्षक के कार्यालय में नहीं रखा जाएगा.कदाचार या एग्जामिनेशन हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़े जाने पर इस परीक्षा सहित अन्य एग्जाम के लिए अभ्यर्थी को अगले पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जायेगा. परीक्षा से संबंधित भ्रामक, सनसनीखेज अफवाह फैलाने पर तीन साल के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जायेगा.