आज से बजट सत्र फिर से शुरू,लॉ-एंड-ऑर्डर पर सरकार को घेरेगा विपक्ष.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 10वां दिन है. होली की छुट्‌टी के बाद आज सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो रही है.सत्ता पक्ष लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की होली पर RJD को घेर सकता है. होली के दिन 15 मार्च को तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर वर्दी में पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहा था. तेजप्रताप ने अपने अंदाज में कहा- ‘ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे.पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले और होली के दौरान कई जिलों में हुए बवाल पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.

कार्यवाही में प्रश्नोत्तर काल होगा. ध्यानाकर्षण के तहत अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर बचौल और सुधांशु शेखर से प्राप्त ध्यानाकर्षण और उस पर पंचायती राज विभाग की ओर से वक्तव्य होगा.विधानसभा की समितियों के प्रतिवेदनों को सभा के समक्ष रखा जाएगा. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय- व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद और मतदान होना है.बिहार विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के अलावा बिहार नगरपालिका सेवा नियमावली, 2021 की प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी. राज्य की गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए जीविका प्रबंधन को विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त धनराशि के आवंटन में हुई वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने के संबंध में ध्यानाकर्षण लाया जाएगा.

9 दिनों के बजट सत्र में कुल 964 सवाल पूछे गए. विधायक ने और अल्पसूचित कोटे से यह सवाल पूछे हैं.सबसे अधिक तारांकित सवाल 327 पूछे गए हैं.37 सवाल अल्पसूचित सवाल थे. 600 सवाल गलत विभाग के होने की वजह से ट्रांसफर कर दिए गए. अब तक के आंकड़ों को देखा जाए तो 9 दिनों में कुल 33.38 घंटे सदन चला है.अब तक के बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में मां, बाप, बचवा, भांग, लौंडा डांस से लेकर रानी, महारानी तक की गूंज सुनाई दी है. 28 फरवरी से शुरू हुए सत्र में अब तक (12 मार्च) सरकार ने अपना बजट पेश किया है, जिसमें दलितों, महिलाओं और किसानों पर फोकस किया गया है. बजट की चर्चा के दौरान विपक्ष ने हंगामा और प्रदर्शन किया है.विधान परिषद में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच तीखी नोंकझोक भी हुई.

Share This Article