आज मुजफ्फरपुर पहुंचेगी नीतीश की यात्रा,नरौली से शुरू होगा कार्यक्रम,सारे वाहन होंगे डाइवर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज मूज़फ्फरपुर के नरौली से  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की  प्रगति यात्रा शुरू होगी. मुख्यमंत्री रामदयालु, सर्किट हाउस और समाहरणालय में बैठक करेगें.मुख्यमंत्री के  कार्यक्रम की वजह से लोगों को  किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने मार्ग में परिवर्तन किया है. सबसे पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नरौली में शुरू हो रहा है. उसको लेकर द्वारका नगर हनुमान मंदिर चौक पर ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा. जब नरौली उनका प्रोग्राम खत्म हो जाएगा, उसके बाद वह नरौली से मुजफ्फरपुर की तरफ आएंगे और लिप्रसिमिसेन चौक से मुजफ्फरपुर नगर निगम की सीमा के प्रवेश करेंगे.

उस दौरान जेल चौक से नरौली की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को रोक जाएगा. रूट लाइन क्रॉस नहीं करना होगा. लिप्रोसिमिशन से हाथी चौक, हरीसभा चौक, आम गोला, अघोरिया बाजार और रामदयालु नगर गुमटी पार करते हुए वह आरओवी का निरीक्षण करेंगे उस रूट भी गाड़ियों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.पटना से मुजफ्फरपुर रूट की जो छोटी गाड़िया आ रही हैं, वह सकरी मोड़ से मुजफ्फरपुर आएगी. वहीं बड़ी गाड़िया मधौल बायपास कपड़पुरा गुमटी होते हुए दरभंगा रोड की तरफ जा सकती है. कॉमर्शियल बड़े वाहन का  परिचालन बंद रहेगा.कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर बरौनी से आने वाले बड़े वाहन का भी प्रवेश रोक जाएगा. दरभंगा रूट से आने वाली छोटी गाड़ियां मधौल होते हुए पटना की तरफ जा सकती है.

बैरिया से निकलने वाली बड़ी गाड़ियां चांदनी चौक होते हुए उसी रूट में जाएगी. फिर मधौल रोड होते हुए पटना की ओर जा सकती है. इस सभी रूट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होगा. बीबी गंज फ्लाईओवर का निरीक्षण करने के बाद सीएम  सर्किट हाउस आयेंगे. वह से कलेक्ट्रेट फिर सिकंदरपुर जायेंगे. इस दौरान कंपनी बाग से समाहरणालय तक एक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा.सदर अस्पताल रोड हुए स्टेशन होकर बस स्टैंड होते हुए लोग जा सकते हैं. जुरान छपरा रोड नंबर 2 के पहले रोड बंद किया जाएगा. सभी रूट से जो शहर तक के संपर्क वाले जो रूट है उसे भी डायवर्ट किया जाएगा.

Share This Article