आज जेएसएससी कार्यालय का घेराव करेगें अभ्यर्थी,रांची पहुंच चुके हैं हजारों छात्र.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जेएसएससी सीजीएल में “कथित पेपर लीक” मामले को लेकर छात्र आरपार के मूड में हैं. आज रांची में विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी रांची के नामकुम स्थित जेएसएससी के ऑफिस पहुँचने वाले हैं.आज छात्र  परीक्षा के रिजल्ट का विरोध करने वाले हैं. छात्र कार्यालय का घेराव करेंगे. छात्रों के जुटान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.शनिवार को डीआईजी ने अनूप बिरथरे ने नामकुम स्थित आयोग के कार्यालय जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए.

आयोग के कार्यालय 100 मीटर पहले ही किसी भी तरह की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. दो लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. सुरक्षा के लिए डेढ़ हजार जवान तैनात कर दिए गए हैं.  सीएम हेमंत सोरेन ने सीआईडी जांच के भी आदेश दे दिये हैं.लेकिन आन्दोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा है कि 15 दिसंबर रविवार को छात्र रांची आएंगे और 16 दिसंबर से कार्यालय के बाहर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए सीएम हाउस, सीएम सचिवालय और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.  

आयोग ने घेराव की घोषणा के बाद  शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  पेपर लीक के सभी आरोपों को निराधार बताया. आयोग के सचिव ने कहा कि 21 और 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2231 अभ्यर्थियों में 2145 झारखंड के निवासी हैं और उनमें से 83 फीसदी अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग के हैं.गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी आयोग ने 21 और 22 सितंबर 2024 को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा आयोजित की थी. छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दिन इंटरनेट बंद कर पेपर लीक कराया गया है और बेचा गया है.आयोग इस तरह के सभी आरोपों से इंकार करता आ रहा है.

Share This Article