आज आमरण अनशन ख़त्म कर PK शुरू कर सकते हैं अनशन, LCT घाट पर जन-सुराज का कैम्प तैयार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जन-सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आगे आखिरकार सरकार और प्रशासन को झुकना पड़ा है.अब जिला प्रशासन ने एक महीने के लिए जन-सुराज को पटना के LCT गंगा घाट पर टेंट लगाने की अनुमति दे दी है.सूत्गौरों के अनुसार आज से प्ररशांत किशोर इसी टेंट से अनशन शुरू कर सकते हैं.सूत्रों के अनुसार आज अपने समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर गंगा स्नान कर अपने 14 दिन से जारी आमरण अनशन को तोड़ सकते हैं.लेकिन आमरण अनशन तोड़ने के साथ इसी कैम्प में अनशन शुरू कर सकते हैं.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले प्यारशासन ने उन्हें एल्सीती घाट पर टेंट लगाने से रोक दिया था.लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं ने शासन प्रशासन को समझाया कि ये अस्याथाई टेंट किसानों की जमीन पर बाकायदा अनुमति लेकर लगाया जा रहा है.ये कैम्प जन सुराज के पड़ यात्रियों के लिए बनाया जा रहा है.आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा.मंगलवार को अनुमति मिल गई और रात तक टेंट खड़ा भी हो गया है.गंगा किनारे भीषण शीत लहर के बीच अब प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठे नजर आ सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार इस कैम्प में बिहार भर से जन सुराजी पहुँच रहे हैं.उनके यहं सोने बैठने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.यहीं से प्रशांत किशोर अनशन पर बैठकर BPSC के री-exam की मांग के लिए सरकार और आयोग पर दबाव बनायेगें.यहीं से अपनी पार्टी के नेताओं को आगामी चुनाव के लिए प्रशिक्षित करेगें.सूत्रों के अनुसार BPSC अभ्यर्थियों की लड़ाई को आगे बढाने के साथ साथ प्रशांत किशोर पार्टी और चुनाव से जुडी तैयारी भी करते रहेगें.

Share This Article