Bihar Weather Today: मौसम ने लिया यूटर्न, ; IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : आठ व नौ मार्च को हिमालय के पास बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार के 6 जिलों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में अंतर देखा गया.पछुआ के प्रवाह से प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. आठ व नौ मार्च को पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के आसपास बने रहने की संभावना है. इसके प्रभाव से आठ मार्च को प्रदेश के छह जिलों में बारिश होने की संभावना है.
किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका व जुमई जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, बिजली गिरने और झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा हवा का प्रवाह जारी रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने, ठंडी हवा के प्रवाह से तापमान में गिरावट की संभावना है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 29.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में दर्ज किया गया.
मौसम में हुए बदलाव के कारण पटना सहित प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में पांच दिनों के दौरान अंतर देखा गया. पटना का अधिकतम तापमान दो मार्च को 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.पांच दिनों के दौरान राजधानी के अधिकतम तापमान में चार डिग्री का अंतर दर्ज किया गया.गया के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री, भागलपुर में चार डिग्री, मुजफ्फरपुर में चार डिग्री का अंतर दर्ज किया गया