आंदोलन पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों से मिले चिराग, बंद कमरे में हुई बात, निकलेगा समाधान?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  70वीं  बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से पहलीबार चिराग पासवान ने मुलाक़ात की. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अभ्यर्थियों को  मिलने के लिए अपने आवास बुलाया और उनकी मांगों और समस्याओं को सुना. चिराग से मिलने के बाद अभ्यर्थियों को  उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर सकती है.चिराग पासवान से मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने उनकी बातों को गंभीरता से सुना. उन्होंने बताया कि गर्दनीबाग में इसलिए मिलने के लिए नहीं पहुंचे क्योंकि वह इस पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते थे.

लोजपारा प्रमुख ने अभ्यर्थियों की मांग को भी जायज बताया है. उन्होंने भरोसा दिया कि वह गठबंधन के सभी पार्टियों से इसको लेकर बात करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री के सामने भी उनकी बातों को रखेंगे.अभ्यर्थियों ने बताया कि चिराग के साथ मुलाकात के दौरान सिर्फ हमारी समस्याओं और मांगों को लेकर बात हुई. पप्पू यादव या पीके को लेकर उन्होंने कोई बात नहीं की.अब अभ्यर्थियों का पूरा  ध्यान कल पटना हाईकोर्ट पर है. जहां इस अभ्यर्थियों की याचिका पर आज  पहली सुनवाई होनी है. अभ्यर्थियों को पूरी उम्मीद है कि कोर्ट उनकी मांगों को सही मानते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाएगा.

दूसरी तरफ आंदोलन को धार देने की तैयारी में प्रशांत किशोर जुटे हुए हैं.सूत्रों के अनुसार आज प्रशांत किशोर गंगा स्नान कर अपना आमरण अनशन तोड़ सकते हैं.आमरण अनशन  तोड़ने के बाद वो एल्सीती गंगा घाट पर लगे अपने कैम्प में आमरण अनशन पर बैठ सकते हैं.उन्हने यहाँ प्रशासन द्वारा एक महीने के लिए टेंट लगाने की अनुमति मिल गई है.गंगा किनारे लगे जन सुराज के कैम्प में हजारों हजार जन सुराजी और छात्र पहुँच सकते हैं.

Share This Article