अल्पसंख्यकों और अति-पिछड़ों पर तेजस्वी यादव का जोर, दोनों को देंगे राजनीतिक हिस्सेदारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के चार सीटों के उप चुनाव में करारी शिकस्त के बाद तेजस्वी यादव अपने पुराने माय समीकरण को दुरुस्त करमे जुटे हैं.पटना में पार्टी की बैठक में उन्होंने अगले चुनाव में  200 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है. इस बार आरजेडी  M-Y (मुस्लिम-यादव) के अपने पुराने समीकरण को मजबूत करने के साथ साथ  सभी वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेगी.तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं की सुस्ती पर चिंता जाहिर की है.उन्होंने बैठक में कहा कि उनसे मिलनेवाले नेता सिर्फ दूसरों की आलोचना करते हैं.तेजस्वी ने संकेत दिया है कि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज को उचित राजनीतिक भागेदारी मिलेगी. सभी वर्ग के लोगों को पार्टी  में हिस्सेदारी की शुरुआत बूथ कमिटी से होगी. इसके 10 सदस्य होंगे. इसमें उस बूथ से जुड़ी सभी जातियों का प्रतिनिधित्व होगा.

लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने माय समीकरण से अलग कुशवाहा और वैश्य बिरादरी के उम्मीदवारों को उतारा. शाहाबाद में उसे अच्छा लाभ मिला. शिवहर में हार के बावजूद सम्मानजनक वोट मिला.तेजस्वी यादव  इस प्रयोग को विस चुनाव में भी दोहराने जा रहे हैं.समीक्षा बैठक में तेजस्वी ने सवाल उठाया कि  मिथिलांचल और सीमांचल में आरजेडी के बड़े-बड़े नेता हैं. सभाओं में भीड़ जुटती है. फिर परिणाम क्यों नहीं आ पाता है?तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी के नेता उनसे  मिलते हैं.लेकिन  संगठन के विस्तार और  उसे मजबूत बनाने की चर्चा नहीं करते हैं. एक दूसरे की आलोचना करते हैं. इससे काम नहीं चलेगा. आपसी एकता से ही संगठन मजबूत होगा.

इसबार तेजस्वी यादव का ध्यान महिला वोटरों पर ज्यादा है.महिलाओं को रिझाने के लिए वो माई-बहन मान योजना के तहत महिलाओं को 25 00 रुपये देने का ऐलान भी कर चुके हैं.उन्होंने पार्टी के नेताओं को इस योजना के प्रचार में जुट जाने का निर्देश दिया है.तेजस्वी यादव ने पार्टी की समीक्षा बैठक में कहा- हमारे नेता कार्यकर्ता महिलाओं के बीच जाएं. उन्हें 25 सौ रुपये की ‘माई बहिन योजना’ के बारे में बताएं कि हमारी सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से यह राशि आपको दी जाएगी.

TAGGED:
Share This Article