अब हिंदू व मुस्लिम में कोई विवाद नहीं,2005 के पहले बुरा था बिहार का हाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से लालू राबडी राज पर बड़ा हमला किया है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान किशनगंज में समीक्षा बैठक में  कहा कि  बिहार में 2005 के पहले अक्सर हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़े की खबरें आती थीं. हमने हालात बदले. अब हिंदू-मुस्लिम के बीच कोई विवाद नहीं है. शांति-सौहार्द्र का माहौल है. अब तक 8 हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी हुई. मंदिरों की भी बाउंड्री बनी.आज हर जगह अमन और चैन है.लोग निश्चिन्त होकर अपना काम कर रहे है.

मुख्यमंत्री ने कहा- हमने ‘जीविका’ शुरू कराई. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. उनका पहनावा और बोलचाल भी बहुत अच्छा हुआ है. बाद में केंद्र सरकार ने इसे ‘आजीविका’ नाम से देश भर में लागू किया. नीतीश ने कहा-2005 से पहले लोग अपने घर से बाहर निकलने में डरते थे. अब कहीं खौफ नहीं है.मुख्यमंत्री ने  शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पुल-पुलिया, साइकिल-पोशाक योजना, नए मेडिकल कॉलेज, हर घर नल का जल, हर घर पक्की गली नाली, शौचालय से लेकर महिलाओं को पंचायत, नगर निकाय, पुलिस, नौकरी में दिए गए आरक्षण आदि की व्यापक चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा-अब तक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई. 24 लाख लोगों को रोजगार मिला.

Share This Article