अब बारिश से अगले 3 दिन में मौसम में होंगे ये बड़े बदलाव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है.पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों मे भी देखने को मिल रहा है. बिहार में अचानक ठंड बढ़ गई है. प्रदेशभर में पक्षुआ हवाओं की वजह से सुबह में ठिठुरन का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को कुछ इलाकों में बारिश के भी आसार हैं.रविवार को पश्चिमी विक्षोक्ष की वजह से कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है.

बारिश के बाद ठंड में इजाफा होगा.ठंड बढ़ने के साथ ही शहर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. रोहतास में AQI 246 दर्ज किया गया. प्रदेश के कई जिलों में AQI 200 पार पहुंच गया है.जानकारों की मानें तो शहर का AQI में पिछले एक सप्ताह से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हवा में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंचने का प्रभाव आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने से फेफड़े, हार्ट और अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

शहरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नगर निगम ने अनूठी पहल की है. पटना नगर निगम कई उपाय कर रहा है. इसके लिए निगम विशेष अभियान चला रहा है. सड़कों पर पानी का छिड़काव कराने के साथ सीएनडी वेस्ट (निर्माण सामग्री का कचरा) का उठाव किया जा रहा है.नगर निगम ने शहर के 15 चौक-चौराहों पर फव्वारा लगाया है.फव्वारे की रंग-बिरंगी रोशनी शहर की शोभा तो बढ़ ही रही है साथ ही प्रदुषण को नियंत्रित कर रही है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि इन फव्वारे को बेहतर ढंग से चलाया जा रहा है. प्रतिदिन कंट्रोल रूम से इसकी निगरानी की जा रही है. फाउंटेन के संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी एजेंसी को दी गई है.

TAGGED:
Share This Article