अपराध को लेकर विधान सभा के अंदर-बाहर विपक्ष का हंगामा, कहा-अपराधियों की सरकार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :होली के बाद एकबार फिर से बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही आज सोमवार से शुरू है.सोमवार को सदन के बाहर और अंदर नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्ष के  विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. कार्यवाही शुरू होने के दौरान भी हाथों में पोस्टर लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू किया.राजद विधायक मुकेश रौशन ने ‘बिहार में हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार’ लिखे पोस्टर लहराए. राज्य के अलग अलग जिलों में पुलिसवालों की हत्या पर सदन के बाहर विधायकों का बड़ा हंगामा किया.

सदन के भीतर भी बढ़ते अपराध को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ. सदन में विपक्ष ने खून की होली लिखे पोस्टर दिखाए. इसे लेकर स्पीकर ने मार्शल से कहा- छीन लो पोस्टर. मार्शल ने विपक्ष के विधायकों के हाथ से पोस्टर छीन लिए. होली के दौरान मुंगेर में दारोगा की हत्या, अररिया में दारोगा की हत्या सहित कुछ अन्य जगहों पर पुलिस वालों पर हमले की घटना को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्ष का आक्रामक रुख दिखा. सदन की कार्यवाही में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय- व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद और मतदान होना है.

विधानसभा में ध्यानाकर्षण के तहत अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर बचौल और सुधांशु शेखर से प्राप्त ध्यानाकर्षण और उस पर पंचायती राज विभाग की ओर से वक्तव्य होगा. विधान परिषद में बिहार नगरपालिका सेवा नियमावली, 2021 की प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी.सदन की पूरे दिन की कार्यवाही कई आज अहम होगी जिसमें प्रश्नकाल के दौरान दोनों सदनों में कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे

Share This Article