सिटी पोस्ट लाइव : अपने एक बड़े फैसले से प्रशांत किशोर एक झटके में छात्रों-नौजवानों के बड़े नेता बन गये.बिहार में BPSC की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) को पुलिस ने सोमवार सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया. दोपहर को पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई. प्रशांत किशोर को कोर्ट 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत देने को तैयार हो गया.लेकिन साथ ही ये शर्त रख दी कि उन्हें ये लिखकर देना होगा कि वे भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे.मतलब फिर से गांधी मैदान में आमरण अनशन या धरना नहीं देगें.
प्रशांत किशोर ने कोर्ट की ये शर्त मानने से इनकार कर दिया.उन्होंने कहा कि उन्हें इस शर्त पर जमानत नहीं चाहिए. वो जेल जाना पसंद करेगें लेकिन छात्रों के लिए जो लड़ाई उन्होंने शुरू की है, उसे बंद नहीं करेगें.उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन करना फंडामेंटल राइट है. इसलिए वो ऐसा लिखकर नहीं दे रहे हैं.जब प्रशांत किशोर कंडीशनल बेल बॉन्ड भरने से इनकार किया तो कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेंज दिया.प्रशांत किशोर अपने इस फैसले से एक झटके में छात्रों के हीरो बन गये.कोर्ट से जेल जाने के रास्ते में छात्रों का जोश देखने लायक था.उन्होंने जमकर प्रशांत किशोर के समर्थन में कोर्ट परिसर में नारेबाजी की. कोर्ट से पुलिस की गाडी तक पहुँचने के रास्ते में उनका स्वागत देखने लायक था. जिस प्रशांत किशोर पर छात्रों को मार्च के दौरान छोड़कर भाग जाने का आरोप था, सब एक झटके में धुल गया.छात्रों ने उन्हें अपना नेता मान लिया.
प्रशांत के चेहरे पर जेल जाने का मलाल नहीं बल्कि एक साढ़े हुए नेता का कॉन्फिडेंस साफ़ दिखाई दे रहा था.उन्होंने कहा कि गांधी जी के देश में गांधी जी के सत्याग्रह के रास्ते पर चलनेवालों के ऊपर लाठीचार्ज हो रहा है.उन्हें जेल भेंज जा रहा है.प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्रों और नौजवानों के हक़ के लिए वो सैकड़ो बार जेल जाने को तैयार हैं. प्रशांत किशोर ने अपने बड़प्पन का एक और परिचय दिया.उन्होंने अपने गाल पर तमाचा जदानेवाले पुलिसकर्मी को माफ़ कर दिया.उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस से कोई शिकायत नहीं है.पुलिसवाले तो सरकार के निर्देश पर काम करते हैं.उन्हें जो कहा जाता है करते हैं.मुझे उनसे कोई शिकवा शिकायत नहीं