अपनी नई टीम बनायेगें प्रदेश अध्यक्ष,सम्राट के सिपाहसलारों की होगी छुट्टी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर  बिहार बीजेपी के  संगठन में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इस महीने तक मंडल और जिला स्तर की नई टीम की घोषणा हो सकती है.सूत्रों के अनुसार  प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल नए साल में अपनी नई टीम की भी घोषणा करेंगे.इस टीम में सम्राट चौधरी के लोगों को जगह नहीं मिलेगी. पार्टी इस बार दो टर्म से ज्यादा समय तक जिलाध्यक्ष पद पर रहने वाले नेताओं को फिर से जिला अध्यक्ष नहीं बनाएगी. 60 साल से ज्यादा उम्र के नेता इस बार जिलाध्यक्ष नहीं बन पाएंगे.

मंडल स्तर पर भी बड़ा बदलाव होनेवाला है.जायसवाल अभी तक पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी की बनाई गई टीम के साथ काम करते आ रहे हैं. माना जा रहा है कि  जायसवाल पार्टी संविधान को हथियार बनाते हुए  एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला लागू कर  सम्राट चौधरी के ख़ास लोगों को बाहर का रास्ता दिखानेवाले हैं. जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) से लेकर बोर्ड, आयोग और निगम में जिन  पदाधिकारियों को स्थान मिल चुका है, उन्हें संगठन से बाहर किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष अधिकांश युवाओं को अपनी टीम में स्थान देने की योजना बना चुके हैं. सूत्रों का दावा है कि पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं के नाम की सूची विभिन्न स्तर पर सूचीबद्ध की जा रही है. इससे पहले भाजपा के कई जिलाध्यक्षों को भी दायित्व दिया गया था. 

TAGGED:
Share This Article