नया भोजपुर में रिटायर्ड और प्रमोटेड पुलिसकर्मियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित

Rahul K
By Rahul K
  • एक पीटीसी को प्रमोशन, होमगार्ड और चौकीदार हुए सेवानिवृत्त

सिटी पोस्ट लाइव

डुमरांव। नया भोजपुर ओपी में गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमोशन प्राप्त पुलिसकर्मियों और सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी शमन प्रकाश मौजूद थे।

समारोह में पीटीसी मो. शाहिद को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रमोशन प्राप्त हुआ। इसके अलावा, होमगार्ड जवान परमात्मा प्रसाद और चौकीदार श्रीभगवान यादव, जो 31 जनवरी को 60 वर्ष की आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया।

ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने मो. शाहिद की मेहनत और समर्पण की सराहना की, और कहा कि वे एक अच्छे अधिकारी बनने की पूरी क्षमता रखते हैं। वहीं, सेवानिवृत्त होमगार्ड परमात्मा प्रसाद और चौकीदार श्रीभगवान यादव की भी सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों समय के पाबंद थे और अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते थे।

इस दौरान सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को अंगवस्त्र, फूलों के गुलदस्ते और अन्य उपहार प्रदान किए गए। अंचलाधिकारी शमन प्रकाश ने भी सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में अवर निरीक्षक सुमन कुमार, वकार अहमद गौसी, श्रीराम ठाकुर, सहायक अवर निरीक्षक रहमान, संजय शर्मा, सिपाही दिलीप कुमार, उपेंद्र चौधरी, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, महेश कुमार, अभिजीत कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Share This Article